Front Introduction

शासकीय महाविद्द्यालय सरोना, छत्तीसगढ़ के ग्रामीण अन्चल मे सीमित सन्साधनो के साथ जुलाई सन 2013-14 में स्थापित किया गया । यह छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से 23 कि.मी. दूर सरोना में स्थित है । इस महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर कलाविज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में अध्यापन किया जाता है |महाविद्द्यालय के अधीन 17 एकड़ निजी भू-भाग है |जिस पर 2017 में नवीनतम भवन का निर्माण किया गया है जिसका लोकार्पण राज्य के शिक्षा मंत्री श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय द्वारा किया गया है | इस महाविद्द्यालय में छात्रा-छात्राओं को आवश्यक सभी सुविधाएं प्रदान करने के लिए महाविद्द्यालय सदैव तत्पर है|